कुडू (लोहरदगा). सरकार के खेल विभाग द्वारा पंचायतों में होनेवाले कमल क्लब के गठन को लेकर व खेल को बढ़ावा देने की योजना को कुडू बीडीओ ने साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. शुक्रवार को प्रखंड के 14 पंचायतों मे कमल क्लब का गठन कर दिया गया है. बीडीओ के आदेश पर सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे.
सभी पंचायत सचिवालयों में कमल क्लब के गठन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कुडू पंचायत में मुखिया सुषमा देवी एंव पर्यवेक्षक रीना उरांव की निगरानी में कुडू पंचायत कमल क्लब का गठन किया गया. पंचायत के सभी वार्ड से सर्व सम्मति से एक-एक सदस्य चुने गये. 13 सदस्यों के चयन के बाद कुडू बीडीओ संतोष कुमार पंचायत सचिवालय पहुंचे व पदाधिकारियों का चयन सभी सदस्यों की सहमति से किया गया. इसमे अध्यक्ष शुभम कुमार, सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम रजक, उपाध्यक्ष बबलू मुंडा.
सुरेश उरांव, समेत दो उपसचिव व चार कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया. टाटी पंचायत में अध्यक्ष नागेश्वर मुंडा, सचिव बादल सिंह व कोषाध्यक्ष कनवर लाल खान समेत कुडू प्रखंड के सभी पंचायतों मे कमल क्लब का गठन किया गया है. कुडू बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में कमल क्लब का गठन शांति पूर्वक संपन्न हो गया है.
प्रखंड कमल क्लब का गठन 22 अप्रैल को प्रखंड परिसर के किसान भवन में चुनाव से कराया जायेगा. पंचायतों में गठित कमल क्लब के सदस्य ही प्रखंड कमल क्लब के चुनाव में शामिल होंगे. सात पद का चुनाव होगा, जबकि चार सक्रिय कार्यकारिणी के सदस्य होंगे.
एक पद पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति होने पर वोटिंग करायी जायेगी. कुडू पंचायत के ग्राम सभा मे बीस सुत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, नवा बिहान साक्षरता समिति के प्रेरक शांति देवी, बबीता देवी, जनसेवक सुमित कुमार, अर्जुन उरांव, पंचायत सचिव बुधेश्वर उरांव, संजय चौधरी समेत कुडू पंचायत के नवयुवक, महिला मौजूद थीं.
पेड़ से गिर कर घायल
कुडू (लोहरदगा). कैरो थाना क्षेत्र के ऐडादोन निवासी सतीश उरांव शुक्रवार को पेड़ से गिर कर घायल हो गया. कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि सतीश उरांव अपने घर के समीप पेड़ के ऊपर खेल रहा था, अचानक पैर फिसल गया और वह गिर गया. परिजनों ने कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.