सेन्हा-लोहरदगा : लोहरदगा जिला के सिठियो पुल के पास सड़क दुर्घटना में आइआरबी के जवान की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. आइआरबी के जवान फिरोज खां 28 वर्ष (पिता उस्मान खान) सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी मोटर साइकिल ग्लैमर जेएच08ए 2913 से सोमवार शाम अपने एक साथी को छोड़ने रांची गया था.
लौटने के क्रम में सिठियों पुल के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से टकरा गया. उसके साथ सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो निवासी संजीत उरांव भी था, जो इस दुर्घटना में घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो भाई एवं एक बहन हैं. दो वर्ष पूर्व ही उसकी नौकरी लगी थी. जवान फिरोज खां लातेहार में पदस्थापित था, लेकिन उसकी प्रतिनियुक्ति बगड़ू बॉक्साइट माइंस में थी.
वह अवकाश पर था. सदर अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहां से पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां उसे अंतिम सलामी दी गयी. मौके पर एसपी मृत्युंजय कुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, भीम सेन प्रसाद, सुबोध सिंह, हिरु मिंज सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. सलामी के बाद जवान के शव को उसके पैतृक गांव सेन्हा भेज दिया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अंतिम यात्र में उमड़ी भीड़ : फिरोज खां व्यवहार कुशल इंसान था. वह डायमंड क्लब का सक्रिय सदस्य भी था. वह एक अच्छा फुटबॉलर भी था. उसके निधन की सूचना मिलते ही सेन्हा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उसके अंतिम यात्र में भारी भीड़ उमड़ी.