Advertisement
सीओ मामले की करेंगे मॉनिटरिंग
कुड़ू (लोहरदगा) : लावांगाई के किसान सुखी कोयल नदी मे नंदनी डैम से पानी खोलने एंव सुख रही फसलो को बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. सांसद सह केंद्रीय मंत्री से लेकर उपायुक्त, मुखिया व सीओ तक पानी के लिए फरियाद लगायी जा चुकी है. मालूम हो कि लावांगाई गांव में लगभग […]
कुड़ू (लोहरदगा) : लावांगाई के किसान सुखी कोयल नदी मे नंदनी डैम से पानी खोलने एंव सुख रही फसलो को बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. सांसद सह केंद्रीय मंत्री से लेकर उपायुक्त, मुखिया व सीओ तक पानी के लिए फरियाद लगायी जा चुकी है. मालूम हो कि लावांगाई गांव में लगभग चार सौ एकड़ में किसानों ने सब्जी लगायी है. दक्षिण कोयल नदी के सूखने के कारण सिंचाई के लिए किसानो को पानी नहीं मिल रहा है. फसलों के सूखने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि फसल बरबाद हुआ तो भूखमरी की नौबत होगी.
पानी की व्यवस्था के लिए किसानों ने 14 अप्रैल को सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत से मुलाकात की थी. मंत्री ने नंदनी डैम से पानी छोड़ने के लिए उपायुक्त से बात की थी. दो दिनो बाद पानी पानी नहीं मिलने पर 17 अप्रैल को लावागाई के किसानों ने उपायुक्त से इस मामले पर फरियाद की. डीसी ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया था. दो दिनों बाद भी नंदनी डैम से पानी नहीं छोड़ने के बाद किसान बुधवार को कुड़ू सीओ रविश राज सिंह के पास पहुंच . किसानो ने सीओ को बताया कि नंदनी डैम से पानी छोड़ा तो गया लेकिन सिंजो एंव कोलसिमरी के किसान पानी आगे आने नहीं दे रहे हैं.
मंगलवार रात लावागाई के किसान कोलसिमरी में निर्मित बोरा बांध खोलने पहुंचे थे. इस मामले पर दोनों गांव के किसान में विवाद की स्थिति बन गयी. लावागाई के किसानों ने मामले को लेकर कुड़ू थाना में आवेदन भी दिया है. किसानों ने बताया कि यदि दो से तीन दिनों के भीतर पानी कोयल नदी में लावागाई तक पानी नहीं पहुंचा तो फसल पुरी तरह बरबाद हो जायेगा .
सीओ रविश राज सिंह ने तत्काल राजस्व कर्मचारी को मामले की जांच करने के लिए भेजा है. सीओ ने किसानो को आश्वासन दिया है कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. पानी रोकने वाले पर कार्रवाई होगी. उन्होंने मामले की मॉनिटरिंग स्वयं करने की बात कही. इस संबध मे सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान हर हाल में होगा. डीसी बिनोद कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामल है. नंदनी डैम से पानी देने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement