कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर के किसान भवन में संपन्न हुई. बैठक में कई विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि गायब रहे. श्री प्रसाद ने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी बैठक की अवहेलना कर रहे है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी. अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों शो-काउज करते हुए कार्रवाई के लिए जिला बीस सूत्री अध्यक्ष सह मंत्री, राज्य सरकार के मुखिया रघुवर दास को पत्र लिखेंगे.
इससे पहले बैठक में पहुंचे कुछ विभागों की पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि बैठक में विभागवार समीक्षा किया गया. जिस विभाग के अधिकारी या प्रतिनिधि नहीं आये थे. अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन कटौती करने के लिए डीसी को पत्र भेजा जायेगा. अगली बैठक के लिए सुनिश्चित किया जा रहा है कि बीस सुत्री के बैठक मे सभी विभागो के अधिकारी विभाग की सभी अपडेट जानकारी के साथ बैठक में शामिल होंगे.
अनुपस्थित रहने पर इसकी रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए विभागीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा. बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, कलीम खान, सांसद प्रतिनिधि भूषन प्रसाद, रामसागर भंडारी, सुकर सुधाकर इंदवार, सरिता देवी, सीडीपीओ सानिया मंजुल, कामेशवर ऋषिदेव , डाॅ सुशिल तिग्गा, अयूब अंसारी, बैंक शाखा प्रबंधक सुनील कुमार, ज्ञान प्रकाश, थाना से एएसआइ संजय कुमार, जेनेट केरकेटा आदि मौजूद थे.