Advertisement
उपायुक्त ने किया निलंबित
गोपी कुंवर लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मांगो उरांइन (पिता स्व गछिया उरांव) से भंडरा के राजस्व कर्मचारी सह अमीन सुरेश राम ने जमीन की रसीद काटने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत ली थी. इसके बावजूद कर्मचारी रसीद नहीं काट रहा था. मांगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनसंवाद […]
गोपी कुंवर
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मांगो उरांइन (पिता स्व गछिया उरांव) से भंडरा के राजस्व कर्मचारी सह अमीन सुरेश राम ने जमीन की रसीद काटने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत ली थी. इसके बावजूद कर्मचारी रसीद नहीं काट रहा था. मांगो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में की थी. मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी ने इसकी सूचना उपायुक्त लोहरदगा विनोद कुमार को दी.
उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मांगो उराईन को अपने पास बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली. मांगो ने बताया कि रसीद काटने के लिए बार-बार टाल मटोल किया जाता रहा.
उसके बाद 10 हजार रुपये की मांग सुरेश राम ने की. उसने उधार लेकर किसी तरह 10 हजार रुपये उसे दिया. इसके बावजूद कर्मचारी उसे दौड़ाता रहा. लाचार होकर वह मुख्यमंत्री के जनसंवाद में पहुंची. मामले की पुष्टि उनकी पुत्री ममता कुजूर एवं एतवा उरांव, जो उसका भतीजा है ने भी की. उपायुक्त ने तत्काल कर्मचारी को बुलाकर मांगो उराईन के सामने किया और उसे जमकर फटकार लगाते हुए उसे निलंबित कर दिया तथा कर्मचारी द्वारा रिश्वत में लिये गये 10 हजार रुपये को वापस कराया. उपायुक्त ने आदेश दिया कि निलंबन अवधि में सुरेश राम का मुख्यालय सेन्हा अंचल रहेगा.
उपायुक्त ने भंडरा के अंचल अधिकारी को आदेश दिया कि राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर प्रतिवेदन समर्पित करें और एक सप्ताह के अंदर मांगो उराईन के जमीन का खाता, प्लाट नंबर का मिलान कर ऑनलाईन करते हुए रसीद काटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement