Advertisement
भगवान राम के आदर्शों को अपनायें
अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा : केंद्रीय महावीर मंडल के तत्वावधान में गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर प्रांगण में अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलराम कुमार द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम […]
अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा प्रतियोगिता का आयोजन
लोहरदगा : केंद्रीय महावीर मंडल के तत्वावधान में गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर प्रांगण में अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलराम कुमार द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलराम कुमार ने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर ही हम इस जीवन रूपी नैया को पार कर सकते हैं. भगवान के आदर्शों को अपनाकर इस संसार को हम और बेहतर बना सकते हैं. राम एक कुशल राजा, प्रजापालक एवं सर्वज्ञाता थे. आज हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं.
रामनवमी का पर्व हमें एक संदेश देता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता है. लोहरदगा में इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है और इसके लिए आयोजन समिति केंद्रीय महावीर मंडल के लोग बधाई के पात्र हैं. हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है और आज के युवा वर्ग के लोगों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर केंद्रीय महावीरमंडल के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि तमाम लोगों के सहयोग से लोहरदगा जिला में रामनवमी का पर्व हषोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं. मौके पर विभिन्न अखाड़ों से आये प्रतिभागियों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया.
खेल समापन के पश्चात सभी अखाड़ा एवं झांकी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. प्रतियोगिता में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में प्रथम मोटिया संघ बरवा टोली, द्वितीय हटिया गार्डेन एवं तृतीय स्थान पर सेरेंगहातु तोड़ार की टीम रही. वहीं बाजा प्रतियोगिता में प्रथम थाना टोली, द्वितीय बजरंग दल आमला टोली एवं तृतीय स्थान पर सुनहला संघ रही. चैती बाजा में सबसे बेहतर बाजा का खिताब शास्त्री चौक को दिया गया.
वहीं झांकी प्रतियोगिता में प्रथम हटिया गार्डेन, द्वितीय मित्र मंडल एवं तृतीय स्थान पर सुभाष चौक की टीम रही. मौके पर सीताराम शर्मा, डॉ शैलेश कुमार, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, निश्चय वर्मा, अशोक प्रसाद, मिथुन तमेड़ा, कृष्णा सिंह, राजेंद्र खत्री, ब्रजबिहारी प्रसाद, त्रिवेणी दास, राजकुमार वर्मा, ओम प्रसाद, ओम गुप्ता, अरुण वर्मा, अशोक रजक, प्रमोद प्रजापति, प्रह्लाद केशरी, तुषार, सजल, आनंद ठाकुर, अभिषेक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement