Advertisement
हटाये गये लोगों को बहाल करने की मांग
लोहरदगा : रसोईया-संयोजिका अध्यक्ष संघ द्वारा समाहरणालय मैदान में धरना-प्रदर्शन किया गया. महिलाएं मैना बगीचा से रैली की शक्ल में समाहरणालय मैदान पहुंच वहां धरना दिया़ धरना का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री रामचंद्र गोप, लोहरदगा जिलाध्यक्ष कमला देवी, गुमला जिलाध्यक्ष देवकी देवी, खुंटी जिलाध्यक्ष रजनी लुगुन द्वारा किया गया. मौके पर वक्ताओ […]
लोहरदगा : रसोईया-संयोजिका अध्यक्ष संघ द्वारा समाहरणालय मैदान में धरना-प्रदर्शन किया गया. महिलाएं मैना बगीचा से रैली की शक्ल में समाहरणालय मैदान पहुंच वहां धरना दिया़ धरना का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री रामचंद्र गोप, लोहरदगा जिलाध्यक्ष कमला देवी, गुमला जिलाध्यक्ष देवकी देवी, खुंटी जिलाध्यक्ष रजनी लुगुन द्वारा किया गया. मौके पर वक्ताओ ने कहा कि रसोईयां-संयोजिका को बेवजह हटाया गया है.
हटाये गये रसोईया- संयोजिका को वापस लाया जाये नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा. रसोईया-संयोजिका के साथ सरकार अन्याय कर रही है. उन्हें न तो समय पर मानदेय दिया जाता है और न ही अन्य सुविधा. वक्ताओं ने रसोईया-संयोजिका को न्यूनतम मजदूरी देने तथा पांच लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि जब स्कूलों में कोई रसोईया-संयोजिका खाना बनाने को तैयार नहीं थी उस समय लोगों ने इस काम को किया. पहले प्रति बच्चा बीस पैसे दिया जाता था. अब जब 1500 रुपये मानदेय शुरू हुई तो लोगों को हटाया जा रहा है यह उचित नहीं है.
सभा को रामचंद्र गोप, देवकी देवी, रजनी लुगुन, बसंती देवी, अमृता देवी, अजित प्रजापति ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद रसोईयां-संयोजिका अध्यक्ष संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा़ इसमें हटाये गये रसोईया-संयोजिका अध्यक्षों को वापस करने, रसोईया-संयोजिका अध्यक्षों को स्थायी कर्मचारी घोषित करने, वर्षों से काम कर रहे रसोईयां-संयोजिका को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने, जिन विद्यालयों को बंद किया गया उसे पुन: चालू कर रसोईयां-संयोजिका को बहाल करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement