Advertisement
अच्छा स्वास्थ्य ही असली पूंजी
लोहरदगा. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की गुमला इकाई द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेन्हा में मातृ, शिशु एवं किशोरी स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ नोरेन मुंडू ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता […]
लोहरदगा. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की गुमला इकाई द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेन्हा में मातृ, शिशु एवं किशोरी स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ नोरेन मुंडू ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण कई लोग बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. छात्राओं से उन्होंने कहा कि आपलोग जागरूक रहेंगी, तो अपने आस पड़ोस को जागरूक कर पायेंगी.
अपने परिवार को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे, तभी हमारा यह कार्यक्रम सफल होगा. उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी है. इस दौरान चित्र प्रदर्शनी, क्विज, लोक गीत का आयोजन भी किया गया. छात्राओं ने शौचालय का महत्व विषय पर नाटक प्रस्तुत किया.
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत से बताया. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, जन- धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, लाडली योजना व अटल पेंशन योजना आदि की भी जानकारी दी गयी. मौके पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के रिजनल हेड एकेए लकड़ा, शहीद रहमान, बीआरपी निशा कुमारी, वार्डन सुनीता कुमारी, प्रतिभा बाड़ा, मानती मिंज, सीमा कुमारी, अजय कुमार, मदन साहू व भोला साहू सहित विद्यालय की छात्राओं के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement