28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया पेशरार इलाके का दौरा

लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने पेशरार प्रखंड इलाके का दौरा कर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. पेशरार इलाका के दौरे के क्रम में डीसी ने लोहरदगा-गागुपारा पेशरार पथ का निरीक्षण किया. वहां पाया गया कि सभी पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण एजेंसी एवं कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने कार्य का […]

लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने पेशरार प्रखंड इलाके का दौरा कर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. पेशरार इलाका के दौरे के क्रम में डीसी ने लोहरदगा-गागुपारा पेशरार पथ का निरीक्षण किया. वहां पाया गया कि सभी पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है.
निर्माण एजेंसी एवं कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने कार्य का प्रतिदिन अनुश्रवण करने एवं प्रत्येक तीन दिन में कार्य प्रगति की सूचना उपायुक्त को देने का निर्देश दिया. पेशरार में प्रखंड भवन का निरीक्षण किया गया. दौरे के क्रम में डीसी ने केकरांग उत्क्रमित मवि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एतमुनी नगेसिया द्वारा वहां पर अशिक्षित महिलाओं को साक्षर करने का काम किया जा रहा था. उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं अन्य अनुदान देने का निर्णय लिया गया.
पेशरार राजकीय उत्क्रमित मवि के निरीक्षण के क्रम में शिक्षक रामदेव भगत अनुपस्थित पाये गये. डीसी ने डीएसइ को निर्देश दिया कि संबंधित शिक्षक का एक दिन का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करें. डीसी ने पेशरार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केद्र बंद पाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि वृहस्पतिवार को टीकाकरण के दिन ही एएनएम आती है.
डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वहां पर सप्ताह में तीन दिन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. पेशरार में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, जो पिछले तीन वर्षों से बन रहा है. 26 फरवरी को पेशरार में विकास उत्सव सह जनता दरबार का आयोजन करने की जानकारी दी गयी. मौके पर अपर समाहर्त्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीपीओ महेश भगत, बीडीओ संजय सांडिल्य, बालकिशोर शाहदेव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें