Advertisement
छात्रवृत्ति बंद करने की घोषणा से छात्र परेशान
लोहरदगा : क्रॉसपोंडेंस कोर्स के विद्यार्थियों एवं 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति कल्याण विभाग द्वारा बंद करने की घोषणा से विद्यार्थी परेशान हैं. रेगुलर कोर्स में सीटें कम होने के कारण 50 प्रतिशत से कम अंक लानेवाले विद्याथियों का नामांकन नहीं हो पाता. मजबूरन विद्यार्थी आगे की पढ़ाई […]
लोहरदगा : क्रॉसपोंडेंस कोर्स के विद्यार्थियों एवं 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति कल्याण विभाग द्वारा बंद करने की घोषणा से विद्यार्थी परेशान हैं. रेगुलर कोर्स में सीटें कम होने के कारण 50 प्रतिशत से कम अंक लानेवाले विद्याथियों का नामांकन नहीं
हो पाता.
मजबूरन विद्यार्थी आगे की पढ़ाई क्रॉसपोंडेंस कोर्स के माध्यम से करते हैं.इंटर में बहुत ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जिन्हें पाठयक्रम पूरा नहीं कराया जाता. ये विद्यार्थी बगैर पाठयक्रम पूरा किये ही परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसके कारण नंबर कम आता है. आगे की पढ़ाई के लिए इन्हें क्रॉसपोंडेंस कोर्स की सहायता लेनी पड़ती है. इसमें अधिकतर विद्यार्थी गरीब परिवार के होते हैं, जो फीस देकर अपनी पढ़ाई नहीं कर सकते. इन विद्यार्थियों को पहले कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती थी, लेकिन कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति बंद करने की घोषणा के बाद विद्यार्थी परेशान हैं. लोहरदगा इग्नू सेंटर में 161 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जो रिजेक्ट हो गया है. विद्यार्थियों का कहना है कि 50 प्रतिशत से कम अंक वाली शर्त की भी समीक्षा होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement