29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले

लरका आंदोलन के शहीदों की बरसी आज कुड़ू (लोहरदगा) : लरका आंदोलन के प्रणेता बीर बुधू भगत समेत सात शहीदों को दो फरवरी को श्रद्धांजलि दी जायेगी. शहीद स्थल टिको पोखराटोली में श्रद्धांजलि समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिन के 10 बजे पड़हा भवन से शोभा यात्रा शुरू होगी, जो शहरी […]

लरका आंदोलन के शहीदों की बरसी आज
कुड़ू (लोहरदगा) : लरका आंदोलन के प्रणेता बीर बुधू भगत समेत सात शहीदों को दो फरवरी को श्रद्धांजलि दी जायेगी. शहीद स्थल टिको पोखराटोली में श्रद्धांजलि समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दिन के 10 बजे पड़हा भवन से शोभा यात्रा शुरू होगी, जो शहरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद सीधे शहीद स्थल जायेगी. इसी क्रम में बस पड़ाव में स्थापित लरका आंदोलन के सेनापति बीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद शोभा यात्रा शहीद स्थल पहुंचेगी. 11 बजे से शहीद स्थल में परिजनों एवं धर्म गुरु द्वारा पूजा-अर्चना की जायेगी. 12 बजे हवन होगा. इसके बाद शहीद स्थल पर झंडोत्तोलन होगा. अपराह्न एक बजे से शहीदों के मजारों पर पुष्प अर्पित करने का सिलसिला शुरू होगा. अमर शहीद बीर बुधू भगत, हलघर-गिरधर भगत, बहन रूनिया-झुनिया समेत अन्य शहीदों के मजारों पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. इसके बाद शहीद के परिजनों को सममानित किया जायेगा, फिर अतिथियों का भाषण शुरू होगा .
अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे : ज्ञात हो कि चान्हो प्रखंड के सिलागाईं सिलागाई निवासी बीर बुधू भगत ने वर्ष 1805 मे अंग्रेजी सेना के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था. इस आंदोलन का नाम लरका आंदोलन रखा गया था. इस आंदोलन के प्रणेता सह सेनापति बने बीर बुधू भगत. इस आंदोलन में बीर बुधू भगत के साथ इनके दो पुत्रों हलधर एवं गिरधर भगत, बहन रूनिया एवं झुनिया समेत आठ आंदोलनकारी शामिल थे. टिको में मौजूद अंग्रेजी सेना के कैंप पर इन वीर जाबांजो ने कई बार हमला कर अंग्रेजी सेना को परेशान कर दिया.
अंग्रेजी सेना ने इन्हें पकड़ने के लिए रणनीति बनायी. साथ ही इनाम की घोषणा कर दी. बावजूद अंग्रेजी सेना को सफलता नहीं मिली. 27 साल बाद एक फरवरी 1832 की देर रात्रि कुड़ू के जंगी बगीचा में सभी आठ आंदोलनकारी अंग्रेजी सेना के हत्थे चढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें