Advertisement
लूटा गया चावल लदा ट्रक तोरपा से बरामद
लोहरदगा़ : कमला राइस मिल सेन्हा से 400 पैकेट चावल लदा ट्रक 909 संख्या जेएच01 एजी-5278 को अपराधकर्मियों ने भंडरा-रांची रोड पर ग्राम कुंदो के पास ओवरटेक कर लूट लिया था. इस संदर्भ में भंडरा थाना में मामला दर्ज किया गया था. एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर डीएसपी आशिष महली के नेतृत्व में कांड […]
लोहरदगा़ : कमला राइस मिल सेन्हा से 400 पैकेट चावल लदा ट्रक 909 संख्या जेएच01 एजी-5278 को अपराधकर्मियों ने भंडरा-रांची रोड पर ग्राम कुंदो के पास ओवरटेक कर लूट लिया था. इस संदर्भ में भंडरा थाना में मामला दर्ज किया गया था. एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर डीएसपी आशिष महली के नेतृत्व में कांड के उदभेदन के लिए छापामारी टीम का गठन किया गया.
छापामारी टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटे गये ट्रक को खूंटी जिला के तोरपा थाना अंतर्गत ग्राम चोड़िया के पास से बरामद किया. लूटकांड के आरोपी बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव निवासी गोविंद यादव पिता संपती यादव पूर्व में भी लूटकांड में शामिल था. उसके खिलाफ लोहरदगा थाना में मामला दर्ज है.
छापामारी दल में डीएसपी आशिष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, भंडरा थाना प्रभारी जयप्रकाश, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, भंडरा थाना के पुअनि अब्बी हेम्ब्रम, सअनि उदय चंद्र जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement