सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा प्रखंड के मेन रोड स्थित शिव मंदिर के पीछे पूर्व उपमुखिया जितेंद्र महतो के बारी में बनाये गये जलमिनार से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है़ इस जलमीनार का उपयोग खेती पटवन में किया जा रहा है़ इससे लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजलापूर्ति के लिए लाखों रुपये खर्च करती है लेकिन इसका उपयोग आम लोग न कर व्यक्ति विशेष के हाथों में चला जाता है़ इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है
सरकार का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पाता. लोग विवशता में कुछ बोल तो नहीं पाते लेकिन लोगों की जुबान पर ये बातें अवश्य होती है. पूर्व उपमुखिया द्वारा सार्वजनिक जलमीनार को खेती पटवन के उपयोग में किये जाने से लोगों में आक्रोश है जबकि प्रखंड क्षेत्र के ही अर्रू बांध टोली में बनाया गया जलमिनार आम लोगों को पानी देने में सक्षम है. यहां के लोगों का कहना है कि जलमिनार होने के बाद हमलोग कुआं या चापानल का पानी पीने के उपयोग में नहीं लाते. जलमिनार का पानी स्वच्छ है और यह सुविधानुसार लोगों के घरों तक पहुंचाया गया है. लोगों ने बांध टोली जलमिनार से पानी सप्लाई की तारीफ की है.