28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही चितरी नदी पर जुटी भीड़

लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू में ऐतिहासिक घाघ मेला संपन्न हो गया. मेला को लेकर सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह देखा गया. सुबह छह बजे से ही लोग चितरी स्थित घाघ मेला पहुंचने लगे थे. स्नान-ध्यान व पूजा पाठ के बाद लोगों ने चितरी नदी तट पर परिवार सहित […]

लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांड़ू में ऐतिहासिक घाघ मेला संपन्न हो गया. मेला को लेकर सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह देखा गया. सुबह छह बजे से ही लोग चितरी स्थित घाघ मेला पहुंचने लगे थे. स्नान-ध्यान व पूजा पाठ के बाद लोगों ने चितरी नदी तट पर परिवार सहित चुड़ा-दही का आनंद लिया. मेला में जिले के अलावा गुमला, रांची, सिमडेगा आदि जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.
एक सप्ताह पूर्व से ही प्रशासन मुस्तैद दिखी : मेला की तैयारी को लेकर सेन्हा प्रखंड प्रशासन एक सप्ताह पूर्व से ही मेला स्थल की निगरानी करती रही. मेला स्थल की साफ सफाई, लोगों की सुरक्षा एवं दुकानों को करीने से लगवाने में पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखी.
चितरी नदी एवं चितरी नदी के किनारे टोंगरी मे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, स्थानीय प्रशासन को जिला प्रशासन द्वारा तैयारी करने का निर्देश दिया गया था.
भारी संख्या में तैनात की गयी पुलिस बल : भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मेला लगने वाले क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस बल भी तैनात दिखी. दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन चौकस रही. मेला खत्म होने के पश्चात बाहर से आये दुकानदारों को पुलिस प्रशासन ने सेन्हा सुरक्षित पहुंचाया.
स्थानीय किसानों ने भी बेचे ईख :
मेले में लोग अपनी मनपसंद सामानों की खरीदारी करते देखे गये. स्थानीय किसानों द्वारा ईख बेचने के लिए लाया गया था. मनोरम दृश्य होने के कारण लोगों ने अपने परिवार के साथ नदी किनारे बैठ कर अपना दिन गुजारा. लोगों ने विभिन्न तरीके से अपना मनोरंजन किया.
सामाजिक संगठनों ने लगाये सहायता शिविर : मौके पर सामाजिक संगठनों द्वारा सहायता शिविर भी लगाया गया था. लोगों को मेले में गुम होने आदि की घटना पर हेल्पलाइन केंद्र में पहुंच कर अपना नाम दर्ज करवाने की सूचना दी जाती रही. कई लोगों ने अपने खोये बच्चों एवं कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोजने की गुहार हेल्पलाइन केंद्र में किया.
कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की गयी : स्थानीय लोगों द्वारा शिवमंदिर परिसर में भक्तों को लाइन लगा कर पूजा करने की व्यवस्था करायी गयी थी. लोगों को एक के बाद एक शिवमंदिर में भेजा जा रहा था ताकि पूजा पाठ में व्यवधान न हो. पुलिस प्रशासन भी भीड़ को लेकर चौकस रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें