लोहरदगा : अविराम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन टिको कुड़ू के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने रैली निकाली और रांची की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग की. मौके पर संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने कहा कि समाज में लड़के एवं लड़कियों के बीच भेदभाव के कारण प्रारंभ से ही परवरिश और पढ़ाई आदि में अंतर किया जाता है.
इस कारण कारण लड़कों में लड़कियों को हीन समझने और आदेशात्मक व्यवहार की आदत पड़ जाती है, जो इस तरह के असामाजिक कृत्यों के रूप में सामने आती है. समाज के लड़के -लड़कियों की परवरिश में किये जाने वाले अंतर को हटाना होगा, जिससे लड़कियां वस्तु मात्र न समझी जाये. मौके पर डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, सुबोध कुमार, रेणुका, पवन, अपर्णा, नीरज, अजय, विजय व प्रतीक सहित अन्य मौजूद थे.