27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीसी

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण की बैठक हुई. बैठक में सेन्हा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कुपोषित बच्चों को गोद लेने एवं विभिन्न मदों में खर्च में वृद्धि करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत में मेडिकल […]

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण की बैठक हुई. बैठक में सेन्हा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कुपोषित बच्चों को गोद लेने एवं विभिन्न मदों में खर्च में वृद्धि करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत में मेडिकल कैंप और बीटीजी टीका लगाने का भी निर्देश दिया. इसमें एएनएम की भागीदारी सुनिश्चित होने की भी बात कही. सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को ड्राइविंग लाइसेंस रखने का निर्देश दिया. डीसी श्री सिंह ने कहा कि सभी चिकित्सा कर्मी जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें. इसी तरह सभी चिकित्सक, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सीडीपीओ प्रखंड का भ्रमण करें. जल्द ही सभी ऑफिस फ्री वाइ-फाइ जोन होगा. उन्होंने सभी प्रखंडों में हर महीना कैंप करने का निर्देश किया.
बैठक में कहा गया कि भंडरा में 1948 कुपोषित बच्चे हैं. सभी के घर डाॅक्टर जाकर जांच करें एवं दवा देना सुनिश्चित करें. किशोरी शक्ति योजना के तहत हर पंचायत में 10-10 का ग्रुप बना कर लड़कियों को ट्रेनिंग देने का निर्देश भी दिया गया. सेन्हा स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफारमर उपलब्ध नहीं रहने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया.
वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एएनएम अनिता साहू एवं अलका साहू को फटकार लगाते हुए डीसी ने कहा कि कार्य में लापरवाही करने पर कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. डीसी श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, डीएस शंभुनाथ चौधरी, एसीएमओ सुरेश भगत, डॉ नौरेन मुंडू, नूतन बाला लकड़ा, बीडीओ अमिताभ भगत, रेणुका तिग्गा व डीपीएम नसीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें