11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को भुगतान करने का निर्देश

लोहरदगा : जिला परिषद की बैठक अभिलाषा कक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के पश्चात विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि विभाग से डोभा खुदाई का काम किया गया था, लेकिन […]

लोहरदगा : जिला परिषद की बैठक अभिलाषा कक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के पश्चात विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि विभाग से डोभा खुदाई का काम किया गया था, लेकिन कई लाभुकों का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण लाभुकों को परेशानी हो रही है. विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डोभा खुदाई का निरीक्षण कर लाभुकों को इसका भुगतान तत्काल किया जाये. बैठक में कहा गया कि बैंकों में विभिन्न कामों से पहुंची महिलाओं को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
बैंक द्वारा महिलाओं को शौचालय की सुविधा दी जाये. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा गया कि सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 30 विद्यार्थियों के अनुपात में एक शिक्षक रखने की व्यवस्था की जाये. निजी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष री एडमिशन लेने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए उपायुक्त से मिलने की बात कही गयी.
बैठक में निजी विद्यालयों में बीपीएल परिवार के 25 प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि राशन डीलरों द्वारा अमीर एवं गरीब दोनों का राशन कार्ड काट दिया गया है, जिससे गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैसे लोगों की पहचान कर तत्काल कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि विभाग द्वारा सही तरीके से पंपसेट का वितरण नहीं किया जा रहा है. जिप सदस्य रामलखन प्रसाद ने बैठक में कहा कि किसानों से सूचना मिल रही है कि पंपसेट खराब मिला है.
बैठक मे पेयजल एवं स्वच्छता, सहकारिता व स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, उपाध्यक्ष जफर खान, जिप सदस्य रामलखन प्रसाद, विनोद सिंह खेरवार, पूनम मिंज, रानी देवी, ब्रजकिशोर भगत, बिरजमनी उरांव, आलोक साहू, विवेक कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमति कुमारी, सभी प्रखंडों के प्रमुख सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें