Advertisement
पेड़ कटा, तो संवेदक पर कार्रवाई
नयाटोली मोड़ से चेटर मोड़ तक 86 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का हो रहा निर्माण कैरो-लोहरदगा : टाटी मोड़ से चट्टी तथा नयाटोली मोड़ से चेटर मोड़ तक 86 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए संवेदक द्वारा बगैर किसानों से अनुमति लिये […]
नयाटोली मोड़ से चेटर मोड़ तक 86 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का हो रहा निर्माण
कैरो-लोहरदगा : टाटी मोड़ से चट्टी तथा नयाटोली मोड़ से चेटर मोड़ तक 86 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए संवेदक द्वारा बगैर किसानों से अनुमति लिये मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. संवेदक द्वारा खेतों से मिट्टी का उठाव रैयत के बगैर अनुमति के ही किया जा रहा है. रैयतों को खेत तक पहुंचने का भी ध्यान संवेदक द्वारा नहीं रखा जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खेतों से मिट्टी का उठाव इस तरह किया जा रहा है कि खेतों तक किसानों को पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इन दिनों धनकटनी का काम जोरों पर चल रहा है. ऐसे में किसानों को परेशानी हो रही है.
संवेदक द्वारा मिट्टी उठाने का तरीका गलत : ग्रामीणों ने मिट्टी उठाव की शिकायत विधायक सुखदेव भगत से की. विधायक सुखदेव भगत ग्रामीणों की शिकायत के बाद सड़क निर्माण की जांच करने अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के साथ पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि संवेदक द्वारा मिट्टी का उठाव किसानों के हित को देखते हुए नहीं किया जा रहा है.
विधायक श्री भगत कैरो से पैदल चल कर खंडा गांव पहुंचे. उनके साथ एसडीओ राज महेश्वरम, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में विधायक सुखदेव भगत ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण में मिट्टी की आवश्यकता तो होगी ही, किंतु संवेदक द्वारा मिट्टी उठाने का तरीका गलत है. मिट्टी का उठाव रैयतों से स्वीकृति लेने के बाद एवं किसानों के हित को देखते हुए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सड़क ग्रामीण इलाके को मुख्यालय से जोड़ने एवं राजधानी से सीधे जोड़ने के लिए बनायी जा रही है. सड़क को स्वीकृति दिलाने के लिए हमने प्रयास किया है.
इस सड़क के बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें परेशान नहीं होने दिया जायेगा. संवेदक बगैर अनुमति के मिट्टी का उठाव नहीं करेगा. एसडीओ राज महेश्वरम ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर संवेदक द्वारा पेड़ों की कटाई नहीं करनी है. यदि मनमानी तरीके से पेड़ों की कटाई की जाती है, तो संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ राज महेश्वरम ने गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कराने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में आलोक साहू, साहिद अहमद बेलू, बुधुवा उरांव,उमेश महतो, नरायन उराँव, सुखदेव उरांव, बलराम साहू, विवेक महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement