बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के झरी पुल के समीप बुधवार की सुबह एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गय़े घायलों का प्रारंभिक उपचार राजकीय अस्पताल बगोदर में कराया गया़ बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग भेज दिया गया़ जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार जाकिर अंसारी अपने एक साथी के साथ ग्राम सारू कुदर से आ रहे थ़े इस दौरान सड़क पार कर रही एक महिला सोहवा देवी, ग्राम घाघरा को उन्होंने ठोकर मार दी़ इससे तीनों सड़क पर गिर गय़े सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी है़ खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है़
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के समीप बुधवार को पुराने जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि डुमरी निवासी रीतलाल मंडल सड़क पार कर रही एक बकरी को बचाने के क्रम में बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.