17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था का महापर्व छठ संपन्न

लोहरदगा : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब, ठकुराइन तालाब, हरमू कोयल छठ घाट एवं सेरेंगहातु छठ घाट व शंख नदी में छठव्रती पहुंचे एवं भगवान भास्कर को अर्घ्य दिये. छठव्रतियों ने छठ घाट पहुंच […]

लोहरदगा : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब, ठकुराइन तालाब, हरमू कोयल छठ घाट एवं सेरेंगहातु छठ घाट व शंख नदी में छठव्रती पहुंचे एवं भगवान भास्कर को अर्घ्य दिये. छठव्रतियों ने छठ घाट पहुंच कर रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिये. छठ महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.
शहरी क्षेत्र से आठ किमी दूर सिठियो कोयल छठ घाट में हजारों की संख्या में पहुंच कर श्रद्धालु भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिये. छठ महापर्व के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सड़कों की सफाई, सड़कों पर जल छिड़काव, फल वितरण, व्रतियों की सुविधा के लिए दूध, आम लकड़ी की व्यवस्था की गयी. पुलिस प्रशासन ने भी छठव्रतियों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती की थी.
स्थानीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न छठ घाटों पर घूम-घूम कर व्रतियों की सुविधाअों एवं व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छठ घाटों में पूजा -अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. इधर छठ पर्व के अवसर पर भंडरा में अखिलेश्वर धाम, ठाकुरबाड़ी तलाब, पांडेय बांध, भौरो तालाब, भौंरो नदी, मसमानो में छठ तालाब, कुम्हारिया में दलदलिया तलाब, अाकाशी नदी, भिठा तालाब, चट्टी, उदरंगी, कुंदो,बड़ागाई सहित अन्य गांव में भी छठ पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें