27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संसद सक्रिय रहेगी, तभी सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था : डीएसइ

लोहरदगा : बीआरसी लोहरदगा में दो दिवसीय बाल संसद का समापन हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहा कि यदि आज कोई विद्यालय अच्छी स्थिति में है, तो उसका श्रेय बाल संसद की सक्रियता को जाता है. जिस विद्यालय में बाल संसद सक्रिय है, वहां उपस्थिति व शिक्षा […]

लोहरदगा : बीआरसी लोहरदगा में दो दिवसीय बाल संसद का समापन हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से कहा कि यदि आज कोई विद्यालय अच्छी स्थिति में है, तो उसका श्रेय बाल संसद की सक्रियता को जाता है. जिस विद्यालय में बाल संसद सक्रिय है, वहां उपस्थिति व शिक्षा बेहतर है.
एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि बाल संसद के माध्यम से हम बच्चों को एक जागरूक नागरिक बनाने के साथ संस्कारवान भी ना सकते हैं.
प्रशिक्षक सह एसआरपी किशोर कुमार वर्मा, एसआरपी गणेश लाल एवं नवनीत गौड़ ने भी अपने विचार रखे. संचालन अरुण राम ने किया. प्रशिक्षण किशोर कुमार वर्मा, नवनीत गौड़, अरुण राम व गणेश लाल ने दिया. प्रशिक्षण में 46 संकुलों के नोडल बाल संसद के शिक्षक मौजूद थे.
मौके पर सुजीत रजक, किरण कुमारी, रेखा सोनी, विजय लक्ष्मी कुमारी, सीमा चौधरी, तरशिला कच्छप, उमा गाड़ी, सगीर अंसारी, रामचंद्र उरांव, अनिल राम, विकेश कुमार, शिव कुमार प्रजापति, वली अहमद, रिजवान अहमद, अमर मिंज, जुबैर अख्तर, भजन चक्रवर्ती, प्रदीप हिंद, गणेश शंकर विद्यार्थी व रंजीत एक्का आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें