Advertisement
लोहरदगा में झारखंड बंद बेअसर
लोहरदगा : सर्वदलीय संघर्ष मोरचा द्वारा आहूत झारखंड बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के गृह जिला में बंद के दौरान तमाम सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय खुले रहे. बैंक, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं बाजार खुले रहे. सोमवार के दिन रहने के कारण बाजार […]
लोहरदगा : सर्वदलीय संघर्ष मोरचा द्वारा आहूत झारखंड बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के गृह जिला में बंद के दौरान तमाम सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय खुले रहे. बैंक, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं बाजार खुले रहे.
सोमवार के दिन रहने के कारण बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गयी. बाक्साइट के ट्रकों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ. रांची लोहरदगा यात्री ट्रेन भी सामान्य रूप से चली. रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी.
बंद के दौरान लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. हालांकि बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आरपीएफ के इंचार्ज विजय कुमार यादव जवानों के साथ मुस्तैद थे. पावरगंज चौक में सदर थाना प्रभारी जेपीएन चौधरी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. अन्य चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
सुबह से ही पुलिस के जवान बंद करवाने की राह देख रहे थे. लगभग 11 बजे रेलवे साइडिंग के पास वामपंथी दल के लोग, जेवीएम के लोग एवं कुछ कांग्रेसी नारेबाजी किये. नारेबाजी करने के बाद जैसे ही पुलिस पहुंची तो वहां से महेश कुमार सिंह, बालमकुंद लोहरा, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, अरुण प्रसाद साहू, दिलीप वर्मा, चारो भगत, जगदीश महतो, बच्चू नारायण सिंह एवं मो कैश को छोड़ अन्य लोग इधर उधर चले गये.
पुलिस ने इन नौ लोगों को गिरफ्तार कर कस्तुरबा स्कूल में बनाये गये कैंप जेल में रखा. शाम में इन्हें छोड़ दिया गया. इधर लोहरदगा जिला के कुडू, भंडरा, कैरो, सेन्हा, किस्को, पेशरार प्रखंडों में भी बंद का कोई प्रभाव नजर नहीं आया.सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. त्योहार को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement