किस्को : बड़चोरगाई राजकीय मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित आदित्य ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. हिंडालको वन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष वर्ग में चंदवा गढ़गांव ने जागृति क्लब हिसरी को 1-0 से हरा करा खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं महिला वर्ग में बड़चोरगाई ने मेरले को पेनाल्टी शूट आउट में 5-0 से पराजित किया.
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 32 टीम व महिला वर्ग आठ टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व मुख्य अथिति प्रखंड उप प्रमुख असफाक अंसारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर उप मुखिया मनोज उरांव, पंसस सुखराम भगत, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, सूरज भगत, राजू उरांव, पंचम लोहरा, समसंग उरांव, जेटू उरांव, शिबू उरांव, अजय कुमार, मनोज उरांव व जाकिर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.