19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : स्वच्छता कप को लेकर लोगों में उत्साह

लोहरदगा डीसी का अभिनव प्रयोग विजेता टीम को मिलेंगे एक लाख रुपये लोहरदगा : जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह का प्रयास रंग लाने लगा है. इस अभियान में युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने का जो काम डीसी द्वारा किया जा रहा है, उसका […]

लोहरदगा डीसी का अभिनव प्रयोग
विजेता टीम को मिलेंगे एक लाख रुपये
लोहरदगा : जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह का प्रयास रंग लाने लगा है. इस अभियान में युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने का जो काम डीसी द्वारा किया जा रहा है, उसका सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. स्वच्छता कप फुटबॉल मैच की तैयारी जहां जोरों पर है, वहीं गांव-गांव में युवा वर्ग के लोग फुटबॉल टीम बना कर अभ्यास करने में जुट गये हैं. इस मैच की विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 30 हजार रुपये, चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को 10 हजार रुपये एवं शेष बचे तीन टीमों को 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इस टीम में शामिल होने वाले सदस्यों के घर में शौचालय होना आवश्यक है.
डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिह ने बताया कि लोहरदगा जिला के प्रत्येक ग्राम में ग्राम स्तर पर फुटबॉल मैच के रूप में स्वच्छता कप का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता कप का मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और खेल के माध्यम से जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है. स्वच्छता कप में शामिल होने वाले प्रत्येक सदस्य का दायित्व होगा कि वे लोगों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे. प्रत्येक ग्राम में एक टीम का चयन किया जायेगा. टीम के सदस्यों का चयन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जायेगा. टीम के प्रत्येक सदस्य उसी गांव के होंगे. चयनित सदस्य के घर में शौचालय होना अनिवार्य है.
चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को सर्वप्रथम अपने गांव के कम से कम पांच-पांच सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. उपरोक्त शर्तों को पूरी करने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को जर्सी एवं फुटबॉल जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इसी तरह ग्राम स्तर पर विजेता टीमों का मैच पंचायत स्तर पर होगा.
चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को पंचायत के कम से कम दस-दस सदस्य को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. इसी तरह पंचायत स्तर पर चयनित टीमों का मैच प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा. चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को कम से कम बीस-बीस सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. जिला स्तर पर प्रखंड स्तर की विजेता टीमों का मैच आयोजित किया जायेगा.
चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को अपने प्रखंड के कम से कम 50-50 सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. प्रत्येक प्रखंड से विजेता एक-एक टीम का मुकाबला जिला स्तर पर किया जायेगा. इस स्वच्छता कप के आयोजन से लोहरदगा जिला में 46640 शौचालयों का निर्माण खेल-खेल में हो जायेगा, जो कि लोहरदगा जिला को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें