11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता बरतने का निर्देश

भ्रमण. मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टियर पहुंची लोहरदगा लोहरदगा : मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टियर एस जालजा लोहरदगा पहुंची. परिसदन भवन में डीसी, एसपी एवं जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के मामलों का उल्लंघन न हो, इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतें. जनता को किसी प्रकार की परेशानी […]

भ्रमण. मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टियर पहुंची लोहरदगा
लोहरदगा : मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टियर एस जालजा लोहरदगा पहुंची. परिसदन भवन में डीसी, एसपी एवं जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के मामलों का उल्लंघन न हो, इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतें. जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना डीसी व एसपी का कार्य है.
उन्होंने कहा कि डायन-बिसाही के नाम पर कई बार महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. यदि इस तरह का मामला सामने आये, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें. डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायें. बैठक में डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह से जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में विशेष योजनाएं चलायी जाये, ताकि समाज से भटके युवा मुख्यधारा में लौट जायें.
डीसी श्री सिंह ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे बहुत हद तक उग्रवाद पर नियंत्रण पा लिया गया है. डीसी श्री सिंह ने महिलाओं एवं छात्राओं के लिए चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रमों की जानकारी भी उन्हें दी. एसपी कार्तिक एस ने बैठक में बताया कि शहरी क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थानों को जोड़ कर आम जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होने का काम किया जा रहा है.
आम नागरिक थाना आकर समस्या बता रहे हैं, उसका निराकरण त्वरित किया जा रहा है. उग्रवाद प्रभावित इलाके में विकास योजनाओं को गति मिल सके, इसके लिए बराबर पुलिस गश्ती होती है. मोटरसाइकिल दस्ता एवं अन्य स्थानों पर पिकेट बना कर अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है. मौके पर आयोग की रिपोर्टियर एस जालजा ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की विशेष मॉनिटरिंग करने की बात कही.
इसके पूर्व एस जालजा ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. सेन्हा थाना क्षेत्र के अरू में ग्राम सभा की गयी. मनरेगा से संचालित कार्यों का निरीक्षण भी किया. एकागुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सहायता की जानकारी ली.
सदर प्रखंड के कैमो पतराटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार वैभवमनी त्रिपाठी, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्या, डीएसपी आशीष कुमार महली, सीओ अनुराग तिवारी, डाॅ सुनील मिंज, सीडीपीओ सीता पुष्पा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें