17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी थाने बीडीओ कांन्फ्रेंसिंग से जुड़े

लोहरदगा़ : जिला मुख्यालय में बैठ कर पुलिस अधीक्षक सभी थानों का हाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जान सकेंगे. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने लोहरदगा जिला में एक नया प्रयोग किया है. इसके तहत लोहरदगा जिला के सभी थानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए तैयार कर दिया है. एसपी एवं अन्य वरीय अधिकारी मुख्यालय […]

लोहरदगा़ : जिला मुख्यालय में बैठ कर पुलिस अधीक्षक सभी थानों का हाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जान सकेंगे. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने लोहरदगा जिला में एक नया प्रयोग किया है. इसके तहत लोहरदगा जिला के सभी थानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए तैयार कर दिया है.

एसपी एवं अन्य वरीय अधिकारी मुख्यालय में बैठ कर थाने की गतिविधियों से अवगत तो होंगे ही, मामलों की समीक्षा, पुलिस कर्मियों की गतिविधि, लंबित मामलों के निष्पादन की स्थिति का जायजा भी ले सकेंगे. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि ट्रायल के तौर पर यह प्रयोग सफल रहा है और अब लोहरदगा जिला में लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी आयेगी. थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इससे एक तो समय की बचत होगी और त्वरित गति से काम भी होगा. किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कांस्टेबल को किसी तरह की कोई समस्या होगी, तो उसके लिए भी उन्हें जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है.

थाना में बैठे-बैठे ही उनकी समस्या का निदान हो जायेगा. थाना प्रभारी के अलावा थाना क्षेत्र में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मी से सीधा संपर्क होगा. एसपी ने बताया कि क्लोज माॅनिटरिंग सभी के साथ होगा और इसका लाभ निश्चित रूप से लोगों को मिलेगा. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी़ बताया कि आने वाले दिनों में व्यवस्था में और परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौके पर डीएसपी आशीष कुमार महली, मेजर बीएन चौधरी, मेजर सार्जेंट संजय सिंह, नयन पटेल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

एसपी ने बताया कि इस नये प्रयोग के ट्रायल के दौरान एक मजेदार वाक्या सामने आया. लोहरदगा जिला के सभी थाना में महिला मुंशी की तैनाती लगभग दो माह पूर्व ही कर दी गयी थी, लेकिन आज जब उन्होंने वीडियो काफ्रेंसिंग से थानों का हाल लेना शुरू किया, तो पाया कि कई थाना में पुराने मुंशी ही काम कर रहे थे. एसपी ने तत्काल इस पर नोटिस लिया और पूछा कि जब थानों में महिला मुंशी की तैनाती कर दी गयी है, तो फिर यहां काम पुरुष मुंशी कैसे कर रहे हैं. थाना प्रभारी इसका कोई जवाब नहीं दे पाये, लेकिन मात्र 15 मिनट के अंदर उन थानों में महिला मुंशी को प्रभार मिल गया़ इधर,एसपी के पास एक महिला शिकायत लेकर पहुंची, तो एसपी ने तत्काल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उस क्षेत्र के थानेदार को आॅनलाइन लेते हुए पूरे मामले की जानकारी ली और उक्त महिला की समस्या का उसी वक्त समाधान हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें