लोहरदगा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के साप्ताहिक जनता दरबार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग अपनी विभिन्न समस्याओं के निदान से संबंधित आवेदन डीसी को सौंपे.
उपायुक्त ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया. वहीं कई समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश के साथ भेज दिया. अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे, डीसीएलआर रवि शंकर विद्यार्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.
जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, राशन की कालाबाजारी की शिकायत नगर पर्षद क्षेत्र में अनियमितताओं की शिकायत सहित अन्य समस्याएं ज्यादा सामने आयीं. उपायुक्त से मिलने सेन्हा प्रखंड के तोडार पंचायत से भी लोग पहुंचे थे. इन लोगों ने उपायुक्त से कहा कि पंचायत में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, कंबल वितरण की जरूरत है.
आबादी के अनुसार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम किये जाये. यहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका की बहाली, तोडार मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षक की बहाली, विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण, मीनी वाटर सप्लाई का निर्माण करके घर-घर में नल से पानी आपूर्ति की व्यवस्था, स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण, सिंचाई व्यवस्था के लिए माइक्रो लिफ्ट की व्यवस्था, मदरसा में डीप बोरिंग की व्यवस्था की मांग की गयी.
उपायुक्त से मिलने आये ग्रामीणों ने कहा कि 2007 में जो बीपीएल सर्वे हुआ था, उसमें सेरेंगहातु एवं तोडार के कुछ लोगों के सरकारी नौकरी में रहने के बावजूद बीपीएल कार्ड बना दिया है. इनका जांच कर बीपीएल कार्ड को रद्द कर जरूरतमंदों का नाम जोड़ने की मांग की गयी.