27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी हुई, तो होगी कार्रवाई

स्वच्छ भारत मिशन. पंडरा सचिवालय में कार्यशाला, डीसी ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को प्रखंड के पंडरा पंचायत सचिवालय में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला हुई. इसमें डीसी ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों व कर्मचारियों पर काम करने को कहा. कुड़ू (लोहरदगा) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को प्रखंड […]

स्वच्छ भारत मिशन. पंडरा सचिवालय में कार्यशाला, डीसी ने कहा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को प्रखंड के पंडरा पंचायत सचिवालय में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला हुई. इसमें डीसी ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों व कर्मचारियों पर काम करने को कहा.
कुड़ू (लोहरदगा) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को प्रखंड के पंडरा पंचायत सचिवालय में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ पंडरा पंचायत में डोभा निर्माण, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व पीडीएस दुकानों की ऑन द स्पॉट जांच करायी गयी. कार्यशाला में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई होगी. डीसी विभागवार समीक्षा के क्रम में अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश भी दिया.
कार्यशाला में पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि : कार्यशाला में कार्यपालक अभियंता बिपीन बिहारी सिन्हा, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, विनोद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, छवि बाला बारला, एलडीएम आसिम कुमार, शाखा प्रबंधक रामअवतार राम, जिप उपाध्यक्ष खालिद हुसैन, संतोष मांझी, सुदामा प्रसाद, राजेश कुमार, कलीम खान, संगीता शरण, डॉ सुशील तिग्गा, गणेश लाल वर्णवाल, अंजनी देवी, धनंजय पांडेय, श्याम बिहारी यादव, देवकांत उरांव, रघुनाथ मुंडा समेत अन्य मौजूद थे़
24 घंटे में काम शुरू करायें : डोभा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से उपायुक्त भड़क गये. जनसेवक भूमि संरक्षण पदाधिकारी को 24 घंटे में काम शुरू कराने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से जनता को पानी देने को कहा. खराब चापानलों को दुरुस्त कराये, शौचालय निर्माण में प्रगति लाने को कहा. कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा़ पंडरा पंचायत की मुखिया गायत्री देवी को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.
शौचालय निर्माण कार्य को लाभुक से कराने, असमर्थ लाभुकों का काम पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व महिला समूह से कराने की बात कही. एक माह में कुडू प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य कराने को कहा. बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव से कहा कि जो बैंक जनता का काम नहीं करे, वहां से सरकारी खाता हटा लें. सीओ छवि बाला बारला से कहा कि जब 60 हजार की राशि दी गयी है, तो पंचायतों में टेंकर से पानी आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है. सभी विभागों की समीक्षा की गयी एवं पारदर्शिता लाने काे कहा गया.
पांच जांच टीमों से करायी गयी जांच : कार्यशाला में उपायुक्त ने डीडीसी, अपर समाहर्ता रंजीत सिन्हा, एसडीओ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों के नेतृत्व में पांच जांच टीम का गठन किया. टीम से पंडरा में बननेवाले शौचालय व डोभा निर्माण की जांच करायी.
कार्यशाला में नहीं पहुंचनेवालों से स्पष्टीकरण मांगा : कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी को कुडू के बीटीएम को दो घंटे में हाजिर करने, प्रभारी एलइओ रीना उरांव को सभी महिला समूहों को बुलाने, पीएचइडी के सहायक अभियंता गोविंद कच्छप को सूची लाने, पंचायत सचिव कंदरू साहू को काम शुरू कराने व जनसेवक विजय नायक को डोभा खुदाई कार्य 24 घंटे में शुरू कराने को कहा. जो कर्मचारी व अधिकारी गायब थे, सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें