Advertisement
बंद की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से
बंद को लेकर प्रशासन चाैकस, बंद समर्थकों से कड़ाई से निबटेगी पुलिस लोहरदगा : स्थानीय नीति के खिलाफ 14 मई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह एवं एसपी कार्तिक एस ने बंद करानेवालों से सख्ती से […]
बंद को लेकर प्रशासन चाैकस, बंद समर्थकों से कड़ाई से निबटेगी पुलिस
लोहरदगा : स्थानीय नीति के खिलाफ 14 मई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. बंद से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह एवं एसपी कार्तिक एस ने बंद करानेवालों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने बंद से निबटने का प्रभार दो कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य एवं मनीष कुमार को दिया है. एसडीओ राज महेश्वरम ने भी बंद समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
एसडीओ ने कहा है कि अशांति फैलानेवाले कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. ऐसे लोगों से सख्ती से निबटा जायेगा. कस्तूरबा विद्यालय में अस्थायी जेल बनायी गयी है. इसका निरीक्षण एसडीओ राज महेश्वरम ने किया. बताया कि बंद के दौरान गड़बड़ी करनेवालों को तत्काल इसी जेल में रखा जायेगा. इधर, पावरगंज चौक पर पुलिस ने मॉक ड्रिल किया.
पुलिसकर्मियों ने चौक पर दिखाया कि अशांति फैलानेवालों से पुलिस कैसे कड़ाई से निबटेगी. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. पानी का फव्वारा भी छोड़ा गया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक तैयारी की गयी है. ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है. व्यवसायियों एवं दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement