लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र की अरेया पंचायत क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें नष्ट हो गयी हैं. ओला वृष्टि से तेतरटांड़, मुरहू, महुगांव, अरेया, निरहू व चरहू गांवों में फसल को काफी नुकसान हुआ है.
ओलावृष्टि से लगभग 500 एकड़ भूमि में लगी फसलें नष्ट हो गयी है. अरेया निवासी सुरेंद्र उरांव, कृष्ण साहू, राम देव उरांव, बंदे उरांव व विजय प्रजापति ने बताया कि ओलावृष्टि से गरीब किसानों को काफी आर्थिक क्षति हुई है. सीओ कुमारी गीतांजलि ने कहा कि जिन किसानों की फसलें बरबाद हुई हैं, वे अंचल कार्यालय में आवेदन दें.