12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए मारपीट, छह घायल

लोहरदगा : बगैर नंबर के पानी भरने काे लेकर भिड़े लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र की न्यू आजाद बस्ती में मंगलवार को सरकारी नल से पानी भरने को लेकर माेहल्ले के लोग आपस में भिड़ गये. कुछ लाेगाें ने लाइन ताेड़ कर पानी भरने की काेशिश की, ताे मारपीट की नाैबत आ गयी. लाेगाें ने […]

लोहरदगा : बगैर नंबर के पानी भरने काे लेकर भिड़े
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र की न्यू आजाद बस्ती में मंगलवार को सरकारी नल से पानी भरने को लेकर माेहल्ले के लोग आपस में भिड़ गये. कुछ लाेगाें ने लाइन ताेड़ कर पानी भरने की काेशिश की, ताे मारपीट की नाैबत आ गयी. लाेगाें ने एक-दूसरे पर कुदाल,डंडा व रड से हमला किया. छह लाेग घायल हाे गये. सदर अस्पताल में उपचार के बाद दाे लाेगाें रिम्स रांची भेज दिया गया है.
कैसे हुई घटना : शहरी क्षेत्र की न्यू आजाद बस्ती में जाकिर अंसारी के घर के सामने जलापूर्ति का स्टैंड पोस्ट लगा हुआ है. मंगलवार काे कई लाेग पानी के लिए पहले से ही लाइन में लगे थे. सप्लाई पानी आया, तो लोग पानी लेने लगे. इसी बीच बगैर नंबर के पानी लेने काे लेकर रूही और साइस्ता के बीच तकरार होने लगा.
साइस्ता अपने घर लौट गयी और परिजनों को इसकी जानकारी दी. यह सुन कर साइस्ता के परिजन रूही के घर पहुंचे और वहां रूही के पति मोबिन अंसारी के साथ मारपीट की.
मोबिन काे बचाने उसके ससुर जाकिर अंसारी आये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी. झगड़े में जाकिर व मोबिन, ताहिरा व रूही सहित छह लोग घायल हो गये.
आसपास के लोगों ने बीच- बचाव कर झगड़े को शांत कराया. इस क्रम में भी कुछ लोगों को चोट आयी. बाद में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने मरहम पट्टी कर मोबिन आैर जाकिर को रिम्स, रांची भेज दिया गया. अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
मामला थाना तक पहुंचा : जाकिर के परिजनों का कहना है कि पानी लेने की बात पर हुए विवाद के बाद नूर नगर से आकर लोगाें ने मारपीट की. ये लोग अपने साथ कुदाल,डंडा, रड सहित अन्य चीजें लेकर आये थे. जब माेहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये, तो झगड़ा शांत हुआ. घटना के संबंध में ताहिरा ने सदर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें