– गोपी कुंवर –
गांवों में पाइप से पेयजलापूर्ति योजना की पेशकश
लोहरदगा : जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वच्छ जलापूर्ति मुहैया के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में 57 लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने बताया कि इस प्रमंडल का लक्ष्य 93 था. जिसके विरुद्ध 57 पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घर में पाइप से स्वच्छ जल उपलब्ध होगा.
पानी लेने के लिए ग्रामीणों को मामूली रकम चुकानी होगी. जिससे इस योजना में लगी मशीनों का मेंटेनेंस हो सके. यह राशि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जायेगी. ग्रामीणों को इससे काफी सहूलियत होगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी 26 लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है.
इसकी स्वीकृति मिलते ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी निविदा निकाली जायेगी. इन योजनाओं के पूरा हो जाने से 26 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. स्वीकृति के लिए भेजी गयी योजनाएं इस प्रकार हैं.