लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ अमला टोली में असामाजिक तत्वों ने 21 अप्रैल की देर रात करीब तीन बजे संतोष कुमार गुप्ता के घर के बाहर खड़े वाहन (आरजेएच 01वाइ-3443) में आग लगा दी, जिससे वाहन का अगला भाग पूरी तरह जल गया. पास-पड़ोस के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया़ इस मामले को लेकर संतोष कुमार गुप्ता ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आसपास के लोगों ने बताया कि किसी ने पेट्रोल डाल कर गाड़ी में आग लगायी है. यह अासमाजिक तत्वों की करतूत है.
कार्यक्रम आज : लोहरदगा़ वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर शहरी क्षेत्र के राजा बंगला में 23 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अरुण कुमार सिंह ने दी़