19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को जिंदा जलाने के मामले में 10 को जेल

घटना. अब भी सकते में हैं गुड़ी ठेका टोली के लोग कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी ठेका टोली में हुई घटना के बाद लोग सकते में हैं़ गांव में सन्नाटा पसरा है़ पुलिस कैंप कर रही है़ लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि अंधविश्वास के कारण घटना घटी है या कोई पुरानी […]

घटना. अब भी सकते में हैं गुड़ी ठेका टोली के लोग
कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी ठेका टोली में हुई घटना के बाद लोग सकते में हैं़ गांव में सन्नाटा पसरा है़ पुलिस कैंप कर रही है़ लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि अंधविश्वास के कारण घटना घटी है या कोई पुरानी रंजिश है़ पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है़
लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी ठेका टोली में हुई घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है़ इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है़ घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है़ डायन-बिसाही के नाम पर घटी इस घटना से लोग सकते में है़ं सूत्रों के अनुसार, घटना की पृष्ठभूमि काफी पहले से तैयार हो रही थी. गोवर्धन उरांव अपने क्षेत्र का एक संपन्न किसान था. परिवार भी शिक्षित था. चार में से तीन बेटा नौकरी कर रहे हैं.
चौथा बेटा पिता के साथ खेतीबारी में हाथ बंटाता था. मेहनत की बदौलत गोवर्धन का परिवार लगातार प्रगति कर रहा था और कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा था.
ईष्या वश कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि इस प्रगति के पीछे गोवर्धन की मेहनत नहीं, बल्कि वह बच्चों की बलि देकर आगे बढ़ रहा है. कुछ लोगों ने तो इसे अफवाह माना, लेकिन कई लोगों को गोवर्धन की प्रगति रास नहीं आ रही थी़ करीब 15 दिन पूर्व गोवर्धन के घर हमले की बात उठी.
मामला कैरो थाना तक पहुंचा, तो पुलिस ने गांव में आकर लोगों को समझाया बुझाया. मामला 15 दिन के लिए टल गया. सूत्र बताते हैं कि रविवार को इरगांव बाजार में अफवाह फैलाने वाले लोगों ने मांस खाया और शराब का सेवन किया़ इसके बाद रात में इलाके में हल्ला कर दिया कि आज रात गोवर्धन एक बच्ची की बलि देने वाला है. बच्ची गोवर्धन के घर में रखी हुई है. ऐसी सूचना मिलते ही करीब 10 गांव के लोग उग्र हो गये़ इसके पश्चात करीब दो हजार लोग डंडे के साथ गोवर्धन के घर धावा बोल दिया़ इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे़
ग्रामीण इतने उग्र थे कि किसी ने यह नहीं देखा कि सचमुच में बलि देने के लिए लड़की लायी गयी है या नहीं. लोगों ने घर को ध्वस्त करना शुरू कर दिया, फिर गोवर्धन के परिवार को घर में बंद कर आग लगा दी. आग में गोवर्धन, उसकी पत्नी और उसकी बहू बुरी तरह झुलस गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी़ बताया जा रहा है कि जब उनके घर में आग लगायी जा रही थी, तो वे लोग छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे़
लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी. गांव में जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस के साथ भी उपद्रवियों का विवाद हुआ़ बाद में एसपी कार्तिक एस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया़ घर के लोगों को बचाने का भी प्रयास किया गया. गोवर्धन के बेटे लालदेव को पुलिस ने बाहर निकाला.
शेष अन्य लोगों की मौत अपने घर में ही जल कर हो गयी थी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की. मामले को तो अंधविश्वास बताया जा रहा है, लेकिन सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जला देने की घटना से लोग दहशत में हैं. पुलिस कप्तान कार्तिक एस का भी कहना है कि गोवर्धन अपने गांव का संपन्न व्यक्ति था. संपन्नता ही उसके लिए परेशानी का कारण बना
25 लोग नामजद आरोपी बनाये गये
कैरो के गुड़ी ठेका टोली में घटी घटना के बाद कैरो थाना में कांड संख्या 9-2016 धारा
147,148,149,342,358,436,324,307,302 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. दूसरा मामला कांड संख्या 10-2016 धारा 147,148,149,341,333,337,506,353,427 के तहत दर्ज किया गया है.
कैरो की घटना में 25 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ वहीं 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे जाने वालो में गुड़ी के मुखिया राम उरांव के अलावा रामपूजन साहू, जीवन मिंज, द्धापर साहू, वीरू उरांव, बिरसमुन्ना साहू, प्रवीण मिंज, पारस साहू, सोमनाथ उरांव व माइकल खाखा शामिल हैं.
गांव में तैनात है पुलिस
गोवर्धन उरांव, मादो उरांव,सुखमनिया उरांव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. चूंकि गोवर्धन के तीन बेटे बाहर रहते हैं और वे लोग नहीं पहुंचे हैं. इधर, गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है.
महिला पुलिस भी गांव में लगायी गयी है. बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो,कल्याण अजय जेराल्ड मिंज, कृषि पदाधिकारी सुनील कुंवर, पंचायत सेवक रेयाज मिरदाहा, कैरो थाना के सअनि केके सिंह गांव में कैंप किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें