Advertisement
जय श्रीराम के नारे की गूंज
आस्था. रामनवमी की शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब लोहरदगा : लोहरदगा में शुक्रवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. ढोल, नगाड़े, गाजा-बाजा के साथ लाठियों एवं तलवार भांजते राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शोभायात्रा का नेतृत्व केंद्रीय महावीर मंडल के अलावा समाज […]
आस्था. रामनवमी की शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
लोहरदगा : लोहरदगा में शुक्रवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. ढोल, नगाड़े, गाजा-बाजा के साथ लाठियों एवं तलवार भांजते राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शोभायात्रा का नेतृत्व केंद्रीय महावीर मंडल के अलावा समाज के प्रबुद्ध लोग कर रहे थे. शोभा यात्रा थानाटोली से शुरू होकर सुभाष चौक, तेतरतर, हटिया गार्डन, तिवारी दूरा, राणा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, सोमवार बाजार, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मैना बगीचा मेला स्थल पर पहुंची. मेला स्थल मैना बगीचा में बाजा प्रतियोगिता हुई. इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ.
कई अखाड़े के झंडे थे शामिल: शोभा यात्रा में महावीर मंडल नीम मुहल्ला, नवयुवक संघ पावरगंज, शास्त्री नगर रेलवे क्रॉसिंग, न्यू रोड, शांति नगर किस्को मोड़, अमला टोली, थाना टोली, शास्त्री चौक, टंगरा टोली, सुनहला संघ, सुभाष चौक, हटिया गार्डन, तिवारी दूरा, नवाड़ीपाड़ा, महादेव टोली, लहेरी मुहल्ला, राणा चौक, महावीर चौक, मिलन चौक, भीम क्लब, युवा हनुमान वाटिका, मोटिया संघ, बरवा टोली, गढ़ा टोली, सोबरन टोली, सरनाटोली, मित्र मंडल गुदरी बाजार, रघुनंदन लेन, अांबेडकर नगर, जयनाथपुर, वीर शिवाजी चौक, बाल्मिकी नगर, निंगनी, चांदकोपा, संत रविदास नगर, गोपाल बगीचा, बक्सीडीपा, नया चौक जुरिया, बदला चौक, बॉली बगीचा, बसार टोली, पावरगंज टंगराटोली, बिरसा सेवा सदन, हनुमान मंदिर, पुराना शुक बाजार, रघुटोली, रामचरितमानस नवाह्न पाठ, नीचे टोली निंगनी, हरमू, नदिया मुहल्ला, राजा बंगला, वीरभद्र चौक, सीठियो व सदर प्रखंड मोड़ के अखाड़े शामिल थे.
शोभा यात्रा में केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह, संजय पांडेय, सीताराम शर्मा, राजेंद्र प्रसाद खत्री, विधायक सुखदेव भगत, नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, ओम प्रकाश सिंह, मोहन, त्रिवेणी दास, ब्रजबिहारी प्रसाद, चंद्रशेखर अग्रवाल, सीताराम गुप्ता, आनंद कुमार पांडेय, राजीव रंजन, प्रेम किशोर प्रजापति, सुधीर चौधरी, अनुपम प्रकाश कुंवर, दिनेश पांडेय, शशि वर्मा, मदन मोहन पाठक, अरुण वर्मा, कृष्ण सिंह, राजेश कुमार महतो, युगल किशोर पोद्दार, ज्ञानचंद प्रसाद, मथुरा महतो, सूरज अग्रवाल, राजेंद्र महतो, सरोज महतो, विश्वनाथ शर्मा, मनोज दास, मुरली अग्रवाल, उमेश कास्यकार, अभय साहू, कमल केशरी, ओम प्रकाश लक्की, संतोष मुखर्जी, राजकिशोर महतो, सुधीर अग्रवाल, कुणाल अभिषेक, विकास साहू सहित विभिन्न अखाड़ों के लोग मौजूद थे.
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
रामनवमी को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अनुज उरांव, डीएसपी आशिष कुमार महली, पुलिस इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, सदर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक पर ड्रोन का परीक्षण किया गया. लोहरदगा में पहली बार शोभायात्रा में निगरानी के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गयी थी.
शोभायात्रा का स्वागत
रामनवमी की शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. विभिन्न संगठनों ने स्टॉल लगा कर चना, गुड़ व शीतल पेय की व्यवस्था की थी. जुलूस में शामिल लोगों का पगड़ी बांध कर भी स्वागत हुआ.
भरत मिलाप आज
कैरो-लोहरदगा. कैरो प्रखंड में रामनवमी के मौके पर 16 अप्रैल को भरत मिलाप सह शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए महावीर मंडल के अध्यक्ष विवेक महतो ने बताया कि भरत मिलाप सह शोभायात्रा में 120 गांवों के महावीर मंडल के लोग शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement