Advertisement
डीसी के निरीक्षण में बंद मिले दो आंगनबाड़ी केंद्र
बीडीओ और सीओ को प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश भंडरा-लोहरदगा : सरकार द्वारा कुपोषण को हटाने के लिए पोषण के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. फिर भी क्षेत्र में कुपोषण बड़ी समस्या है. पोषण के विभिन्न कार्यक्रमों के बावजूद प्रखंड में कुपोषण उपचार केंद्र चल रहा है. उक्त बातें उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने […]
बीडीओ और सीओ को प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश
भंडरा-लोहरदगा : सरकार द्वारा कुपोषण को हटाने के लिए पोषण के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. फिर भी क्षेत्र में कुपोषण बड़ी समस्या है.
पोषण के विभिन्न कार्यक्रमों के बावजूद प्रखंड में कुपोषण उपचार केंद्र चल रहा है. उक्त बातें उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दाैरान कही.
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इसमें ओपीडी, प्रसव रूम, जांच रूम, दवा स्टोर, मरीज वार्ड व प्रभारी कक्ष का निरीक्षण किया. अस्पताल की अच्छी स्थिति देख उपायुक्त ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा सदर अस्पताल से भी अच्छा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, डॉ अरविंद आर्य सहित अन्य स्वाथ्यकर्मी मौजूद थे.
उपायुक्त ने भंडरा प्रखंड में दो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दाैरान नवडीहा एवं कसपुर गढ़ा टोली आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. डीसी ने बीडीओ अजय भगत एवं सीओ प्रकाश कुमार को दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर का निरीक्षण किया आैर प्रतिवेदन भेजने काे कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement