लोहरदगा : बीते दिन किस्को थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में शहर के कचहरी मोड़ के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने दुष्कर्मी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
किस्को क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष जाम स्थल पर पहुंच कर दुष्कर्मी को सजा देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि दुष्कर्मी को यहां लाया जाये, उसे इसी स्थान पर फांसी दिया जाये.
महिलाएं उग्र रूप से आंदोलन की चेतावनी देते हुए आदिवासियों पर अत्याचार रोकने की मांग कर रही थीं. जाम कर्ताओं ने प्रशासन से दुष्कर्मी के परिवार के किसी भी व्यक्ति को सामने लाने की बात कर रहे थे. ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक सड़क जाम किया.