लोहरदगाः जन कल्याण संघ जागरूकता अभियान की बैठक सेन्हा प्रखंड के मुर्की तोड़ार पंचायत के चौकरी गांव में संजय भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी दी गयी. बैठक में कहा गया कि चौकरी में मनरेगा के तहत बन रहे कुआं में पटाई के लिए दो नंबर का ईंट गिराया गया है. लाभुक को ईंट का बिल एक नंबर ईंट का दिया गया.
मौके पर मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर विरेंद्र भगत, रेखा कुमारी, सुनीता उरांईन, जीत भगत, शिलो देवी, सजित उरांव, दाशो भगत आदि ने कहा कि मजदूरी भुगतान सही समय पर नहीं होता है, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजदूरों को मनरेगा के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी बिचौलिया एवं दलाल के माध्यम से कागजी खानापूर्ति कर कार्य को निष्पादित करते हैं.
मौके पर कृष्णा कुमार मिश्र, सुनील भगत, शिखर भगत, विनोद महतो, राजजीत भगत,द सुजित भगत, रेखा कुमारी, शिलो देवी, जीत भगत, विरेंद्र भगत, सुनीता उरांईन, दाशो भगत आदि मौजूद थे.