लोहरदगा : विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि लोहरदगा नगर पर्षद द्वारा वधशाला खोलने पर गंभीरता पूर्ण विचार कर रही है. जिले में विगत 5-6 वर्षो से प्रतिबंध लगा हुआ है. यदि इस पर तत्काल उचित कदम नहीं उठाया गया और रोक नहीं लगाया गया तो कभी भी शांति भंग हो सकती है.
विहिप ने उपायुक्त से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र प्रसाद खत्री, सरोज महतो, अमरेश भारती, कृष्णा सिंह, राजेश महतो, ओंकार लाल, संजय सर्राफ, प्रवीण भारती शामिल हैं.