लोहरदगा : झारखंड विकास मोरचा द्वारा सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएस कॉलेज स्टेडियम में किया गया. मौके पर झाविमो नेता बंधु तिर्की एवं सुनील साहू मौजूद थे. कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. उन्हें ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पार्टी के लिए कार्य करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को पार्टी महाधिवेशन करेगी. शिविर को सुनील साहू, बालमुकुंद लोहरा, गुलाम मुर्तुजा, मोहीबुलाह अंसारी व सरोज साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया जतन उरांव, आसिफ अंसारी, तपेश्वर प्रजापति, शमसेर अंसारी, अमित लोहरा, बिहारी लोहरा, उपेंद्र सिंह,रजनी सिन्हा व पार्वती केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. शिविर में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन आज भी गांवों की स्थिति भयावह है. स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. मनरेगा में काम नहीं हो रहा है. लोग काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं. गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है.
श्री तिर्की ने कहा कि भूख मिटाने के लिए स्कूली छात्र कार्तिक उरांव कटहल के पेड़ पर चढ़ा, गिरने से उसकी मौत हो गयी. सरकार क्या देख रही है. राज्य में अफसरशाही हावी है. उन्होंने कहा कि यदि 15 अप्रैल तक कुराग गांव में मनरेगा व मध्याह्न भोजन योजना शुरू नहीं होती है, तो मैं और बाबूलाल मरांडी कुराग गांव में ही स्व कार्तिक के घर के बाहर आंदोलन स्वरूप अनिश्चितकाल तक सो जायेंगे़