Advertisement
हथियार छोड़ भागे
पुलिस कार्रवाई के सामने नहीं टिक सके माओवादी लोहरदगा : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड क्षेत्र के बगडू थाना के कादो झरिया जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. पुलिस भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी कार्तिक अन्य जवानों […]
पुलिस कार्रवाई के सामने नहीं टिक सके माओवादी
लोहरदगा : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड क्षेत्र के बगडू थाना के कादो झरिया जंगल में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. पुलिस भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी कार्तिक अन्य जवानों के साथ मुठभेड़ स्थल पहुंचे.
उग्रवादियों ने पुलिस की कार्रवाई को देख कर घने जंगल का लाभ लेकर भाग गये. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने लोडेड बंदूक, दो आइडी बम, नक्सली साहित्य, पिट्ठू छोड़ दिया है. उग्रवादियों का दस्ता रवींद्र गंझू एवं मदन के नेतृत्व में बगडू थाना क्षेत्र के कादो झरिया जंगल में घूम रहा था. जैसे ही पुलिस पर उग्रवादियों की नजर पड़ी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि सुदूर पहाड़ी इलाके का लाभ उग्रवादियों को मिलता है. हमारे जवानों में हौसला की कमी नहीं है.
उग्रवादी कोई भी बड़ी घटना को अंजाम क्षेत्र में नहीं दे सकते हैं. पुलिस नक्सलियों के सफाये में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उग्रवादी संगठन कमजोर हुआ है. उग्रवादी संगठन के कई सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. उन्होने बताया कि उग्रवादियों का मुख्य पेशा लेवी वसूलना और व्यवसायियों को धमकाना है. एसपी ने व्यवसायियों से भी लेवी की धमकी मिलने पर सीधे पुलिस को सूचित करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement