Advertisement
व्यर्थ नहीं जायेगी कुरबानी
आयोजन.वीर बुधू भगत की जयंती मनायी गयी, आलमगीर ने कहा लोहरदगा : जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी, उस वीर की जयंती समारोह में शामिल होकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सुखदेव भगत द्वारा प्रतिवर्ष वीर बुधू भगत की जयंती मनायी जाती है. उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल […]
आयोजन.वीर बुधू भगत की जयंती मनायी गयी, आलमगीर ने कहा
लोहरदगा : जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी, उस वीर की जयंती समारोह में शामिल होकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सुखदेव भगत द्वारा प्रतिवर्ष वीर बुधू भगत की जयंती मनायी जाती है. उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मैना बागीचा में आयोजित वीर बुधू भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
उन्होंने कहा कि उस जमाने में वीर बुधू भगत से अंगरेज कांपते थे. उनके ऊपर एक हजार रुपये का इनाम रखा गया था.इतिहास के पन्नों में वीर बुधू भगत की गाथा है. नवयुवकों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वीरों की कर्मभूमि रही है. आज कुछ लोग मुख्यधारा से भटक गये हैं, उन्हें समाज के विकास में लगना चाहिए. देश के विकास के लिए निश्चित तौर पर युवाओं को आगे आना होगा. श्री आलम ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल के तहत यहां के लोगों को और जंगलों को उजाड़ दिया जायेगा. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.
समारोह में कई लोग शािमल
नदिया मैदान में आयोजित वीर बुधू भगत की जयंती सह विकास मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक सुखदेव भगत, बादल पत्रलेख, प्रवीण सिंह, अनुपमा भगत, डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशिष महली, कमलेश कुमार, नेसार अहमद, अशोक यादव, शकील अहमद, ज्योति सिंह मथारू, राजेश कुमार ठाकुर, राजेश रूद्रा, सूर्यकांत शुक्ला, आलोक कुमार साहू, कुणाल अभिषेक, साजिद अहमद चंगू, माजिद अहमद माजू, शाहिद अहमद वेलू, फुलदेव भगत, प्रभात भगत, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, सोनू कुरैशी, बीके बालाजिनप्पा, किशोर शाहदेव, ठाकुर प्रसाद, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, डॉ आइलिन, खलिल अंसारी, शामिल अंसारी, निशिथ जायसवाल, महताब आलम, विजय चौहान, मनोज तिर्की, रवि रौशन, सुमित सिन्हा, विजय जायसवाल, अमर अग्रवाल, हीरा अग्रवाल, सुरेंद्र लोहरा, अरुण राम, सीताराम शर्मा, राजेंद्र खत्री, सरोज महतो, परवेज आलम व डोमना उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे़
आज पूर्वजों के काम को बताना पड़ रहा है
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि वीर बुधू भगत ने समाज को बचाने के लिए 40 वर्ष की उम्र में ही अपनी कुरबानी दे दी थी. जो जैसा काम करता है, लोग उसे उसी तरह याद करते हैं. कोई परिवार के लिए काम करता है, तो उसे परिवार के लोग याद करते हैं. कोई समाज के लिए काम करता है, तो समाज के लोग याद रखते हैं.
जो पूरे देश के लिए काम करता है, उसे देश के सभी नागरिक याद रखता है. बुधु भगत ने पूरे देश के लिए लड़ाई लड़ी है. आज समाज को बताने की जरूरत पड़ रही है कि हमारे पूर्वजों ने समाज के लिए क्या -क्या किया था. आज भी हमलोगों को जमीन बचाने के लिए सरकार से लड़ना पड़ रहा है. आदिवासियों की जमीन को बेच दिया जा रहा है. आदिवासियों का शोषण हो रहा है. वीर बुधू भगत ने तलवार से लड़ा था, लेकिन हम कानून से लड़ेंगे. श्री भगत ने कहा कि डायन -बिसाही के नाम पर गरीबों का शोषण हो रहा है. उनकी जमीन हड़पी जा रही है.
आदिवासियों का शोषण हो रहा है : सुबोध
मौके पर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आदिवासियों का शोषण हो रहा है. जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं को आगे आकर समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
अंगरेजों ने रखा था एक हजार का इनाम
वीर बुधू भगत की जयंती बुधवार को सरना नवयुवक संघ के तत्वावधान में मैना बगीचा में मनायी गयी. लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधू भगत पर अंगरेजों ने उस जमाने में एक हजार का इनाम रखा था.
वे अपने दो वीर पुत्रों हलधर एवं गिरधर के साथ अंगरेजों से युद्ध करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे. वीर बुधू भगत की प्रतिमा की स्थापना नदिया चौक पर विधायक सुखदेव भगत ने 17 फरवरी 2006 को विधायक कोष से करायी थी. इसके बाद से वीर बुधू भगत की जयंती हर वर्ष मनायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement