लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. शहर के पावरगंज चौक में अक्सर बड़े वाहनों के परिचालन से सड़क जाम हो जाती है. इस जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एक तो आसपास के दुकानदारों के द्वारा सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लिये जाने से परेशानी बढ़ी है. वहीं बैंकों के एटीएम के ग्राहकों के द्वारा सड़क किनारे मोटरसाइकिल या अन्य वाहन खड़ा कर दिये जाने के कारण भी लोग परेशान होते हैं. शहरी क्षेत्र में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य कानूनी अड़चनों के कारण अधूरी पड़ी है.
इस मामले में न तो यहां के अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ही कोई रुचि दिखा रहे हैं. जनता परेशान हैं. शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों एवं बॉक्साइट ट्रकों के परिचालन से आयें दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है.