लोहरदगा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विवेकानंद जयंती मनायी. इसके साथ ही महासंघ का कर्तव्यबोध दिवस पखवारा का शुभारंभ किया गया. जो 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक चलेगा.
मौके पर राज्य प्रतिनिधि प्रतिमा कुमारी ने कहा कि स्वामी जी के विचारों को अपना कर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है. मौके पर नवनीत गौड़, अनुग्रह कुमार ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सुजीत रजक, सुमन दास, जयधर कुमार, मृणालशु पुरी, अशोक भगत आदि मौजूद थे.