– प्रमुख एवं उपप्रमुख ने आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया
– 10 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड प्रमुख अनिता मिंज, उपप्रमुख ईश्वरी मोहन शर्मा ने भंडरा प्रखंड के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. 10 आंगनबाड़ी केंद्र में से आठ आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाये गये.
प्रमुख अनिता मिंज ने बताया कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का लाभ बच्चों एवं महिलाओं को नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लाभुक छात्रों, महिलाओं एवं बच्चों का फरजी सूची सौंप कर राशि का घपला किया जा रहा है.
सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया जाता है. ग्रामीणों द्वारा बराबर शिकायत की जाती है. निरीक्षण के क्रम में भंडरा बरवाटोली आंगनबाड़ी केंद्र बंद था. भंडरा बीचटोली आंगनबाड़ी केंद्र में खाने के तेल में कीड़ा मिला. नौडीहा एवं नौडीहा छोटकी टोली आंगनबाड़ी केंद्र बंद था. कुंबाटोली आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका नहीं थी. सहायिका चार बच्चों के साथ थी.
हरिजन टोली व पझरी आंगनबाड़ी केंद्र बंद था. वकील अंबवा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका थी, सेविका व बच्चे नहीं थे. कचमची आंगनबाड़ी केंद्र बंद था.
उपप्रमुख ने बताया कि भंडरा प्रखंड मुख्यालय के चार में से तीन केंद्र बंद थे तो दूर दराज केंद्रों का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मामले को पांच दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक में रखा जायेगा.