लोहरदगा : झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुलायी गयी झारखंड बंद का लोहरदगा जिला में आंशिक प्रभाव देखा गया. बंद के दौरान लंबी दूरी के बसों का परिचालन नहीं हुआ.
बॉक्साइट ट्रकें, यात्री ट्रेन, छोटे वाहन सामान्य रूप से चले. बाजार, सरकारी कार्यालय, विद्यालय खुले रहे, हालांकी शहर के पावरगंज चौक में झारखंड जनाधिकार मंच के कुछ कार्यकर्ता बॉक्साइट ट्रकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तत्काल पुलिस के पहुंचने से कार्यकर्ता भी चलते बने.
बंद को लेकर कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. ग्रामीण इलाकों में भी बंद का कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया.