समाहरणालय परिसर में जुटे टाना भगत
उपायुक्त को सौंपा आवेदन बिजली बिल माफ करने का अनुरोध
लोहरदगा : जिले के टाना भगत सरकार को बिजली बिल नहीं देंगे. इसके लिए टाना भगतों ने गुरुवार को समाहरणालय मैदान में बैठक कर निर्णय लिया और लिखित रूप से इसकी सूचना जिले के उपायुक्त को दी. ज्ञात हो कि जिले के टाना भगत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रत्येक गुरुवार को समाहरणालय मैदान में जुटते हैं.
सरकार और प्रशासन से अपनी पुरानी मांगों के साथ–साथ अन्य समस्याओं के बारे में विचार–विमर्श करते हैं. उनका मानना है कि आजादी के आंदोलन में देश को आजादी दिलाने में टाना भगतों का अहम योगदान रहा है. जल, जंगल, जमीन हमारा है. इसलिए जमीन की मालगुजारी, टैक्स आदि नहीं देते हैं. टाना भगतों का कहना है कि छोटानागपुर टेनेन्सी एक्ट 1947 के तहत वे स्वतंत्र हैं. 28 नवंबर को बिजली बिल नहीं देंगे.
इस संबंध उपायुक्त को आवेदन देने के लिए उनका जुटान समाहरणालय मैदान में हुआ. उन्होंने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि हमलोग छोटानागपुर टेनेन्सी एक्ट के तहत स्वतंत्र हैं. इसलिए बिजली विभाग पर कार्रवाई करते हुए हम टाना भगतों का बिजली बिल माफ किया जाय. ज्ञात हो कि सैकड़ों की संख्या में जुटे टाना भगतों के घरों में बिजली का कनेक्शन भी है और वे लोग नियमित रूप से बिजली का उपयोग भी करते हैं.
इसके बावजूद वे लोग उपायुक्त से मांग कर रहें हैं कि वे बिजली बिल नहीं देंगे. चूंकि जिले में उपायुक्त कार्यालय में मौजूद नहीं थे. अत: उनकी मुलाकात डीसी से नहीं हो सकी. वे लोग सिर्फ अपना आवेदन रिसीव करा कर लौट गये. समाहरणालय मैदान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी, टाना भगत संघ केन्द्रीय कमेटी के मदन टाना भगत, पति टाना भगत, जलहा टाना भगत, चरवा टाना भगत, राम टाना भगत, बिरजा टाना भगत, जिला टाना भगत, मनिजा टाना भगत, समले टाना भगत, भोला टाना भगत, बिशू टाना भगत सहित अन्य टाना भगतों के साथ महिला एवं बच्चे उपस्थित थे.