लोहरदगा : चुनाव जीतने के बाद सुखदेव भगत ने प्रभात खबर के साथ बात करते हुए कहा कि यह जीत आम लोगों की जीत है. यह चुनाव कोई नेता नहीं, बल्कि लोहरदगा का बेटा की जीत है. मैंने सारी चीजों को बहुत नजदीक से देखा है. लोहरदगा की जनता मुझ पर विश्वास की है. मैं जनअाकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
लोहरदगा के विकास के प्रति मैं प्रतिबद्ध हूं. नागरिक सुविधा सहित जनसमस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता होगी. कहा कि आधारभूत संरचना का विकास कर ही क्षेत्र का विकास संभव है. कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव में आयी. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था. विपक्षी सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप करते रहे. मैं जनमुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा. कहा कि यह सरकार की हार है. चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया गया. पैसे का खुलेआम उपयोग हुआ.
मुझे हराने के लिए पूरी सरकार एवं सरकारी तंत्र लगा रहा, लेकिन लोहरदगा की जनता ने सबों को नकारते हुए मुझे चुना, ये मेरे लिए गर्व की बात है. श्री भगत ने कहा कि मैं दो बार बहुत कम अंतर से चुनाव हारा, लेकिन मैंने इसे जनता का आदेश समझ कर उनके साथ हर सुख-दुख में रहा. सारे लोगों का स्नेह मेरे साथ है और हर घर से मेरा नाता है.
उसी का यह परिणाम है कि लोहरदगा के इतिहास में इतने ज्यादा वोटों से कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीता था. कहा कि उनकी जिम्मेवारी बढ़ी है. वे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे. किसी भी तरह की समस्या हो उसका निदान उनके स्तर से किया जायेगा. उनका घर इस क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे खुला है. श्री भगत ने सबों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया.