14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने आजसू से छीनी लोहरदगा सीट

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत उपचुनाव में लाेहरदगा सुरक्षित विधानसभा सीट से विजयी घाेषित हुए हैं. गुरुवार काे हुई मतगणना में उन्हाेंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के घटक दल आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 23,288 मतों से पराजित कर यह सीट छीन ली. लोहरदगा सीट के लिए 14 दिसंबर […]

लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत उपचुनाव में लाेहरदगा सुरक्षित विधानसभा सीट से विजयी घाेषित हुए हैं. गुरुवार काे हुई मतगणना में उन्हाेंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के घटक दल आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 23,288 मतों से पराजित कर यह सीट छीन ली. लोहरदगा सीट के लिए 14 दिसंबर को मतदान हुआ था.

कांग्रेस के सुखदेव भगत को कुल 73,859 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सहयोगी अॉल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 50,571 मत प्राप्त हुए.

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्ववाले झाविमो के प्रत्याशी बंधु तिर्की को सिर्फ 16,951 मत हासिल हुए. सुखदेव भगत की जीत से अब 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या सात हो गयी है. उनकी जीत के बाद पूरे जिले में जश्न का माहौल है. श्री भगत ने जीत का श्रेय लोहरदगा की जनता को दिया है.

सभी चक्र में बढ़त बनाये रखी : इस चुनाव में कुल नाै प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. 20 चक्राें में मतगणना हुई. सभी चक्र में सुखदेव भगत अपनी बढ़त बनाये रखी. जिले के किसी भी प्रखंड से सुखदेव भगत की हार नहीं हुई. इससे पहले किसी ने भी लोहरदगा विधानसभा का चुनाव इतने बड़े अंतर से नहीं जीता था. पिछले दो बार से लगभग 600 वोटों से चुनाव हारनेवाले सुखदेव भगत ने नया रिकार्ड बनाया. मतगणना हॉल में सुखदेव भगत को छोड़ कर न तो एनडीए की उम्मीदवार पहुंची और न ही झाविमाे के बंधु तिर्की ही पहुंचे. नवंबर, 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में भगत बहुत कम मतों से इस सीट से चुनाव हार गये थे.

आजसू के विधायक कमल किशोर भगत को रांची के जाने-माने डॉ केके सिन्हा पर हमले के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद यह सीट इस वर्ष जून में रिक्त हो गयी थी, जिसके चलते यहां उपचुनाव कराया गया. सुखदेव भगत की जीत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें