लोहरदगा : लोहरदगा जिला में किसानों की सुविधा के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए भूमि का चयन भी लगभग हो चुका है.
संभवत: शंख नदी के आसपास इस अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. डीसी सुधांशु भूषण बरवार के प्रयास से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद ही उपायुक्त ने कहा था कि इस जिले में इतने बड़े पैमाने पर सब्जी का उत्पादन होता है और यहां एक कोल्ड स्टोरेज नहीं है. ये बड़े दुख की बात है.
उपायुक्त से मिलकर कई बड़े कृषकों ने भी कोल्ड स्टोरेज की मांग रखी थी. उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया था कि यथाशीघ्र वे कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करेंगे. अब किसानों की यह चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हो रही है. किसानों में इस बात को लेकर हर्ष है कि अब उन्हें अपने उत्पादों को औने-पौने दामों पर नहीं बेचना पड़ेगा.